सीएम योगी ने देश की पहली AI बेस्ड यूनिवर्सिटी का किया शुभारंभ, कहा-उच्च शिक्षा का हब बन रहा उत्तर प्रदेश

Lucknow: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आज एक नया इतिहास रचा गया जहां सीएम योगी ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया, जो देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ऑगमेंटेड मल्टीडिसिप्लिनरी विश्वविद्यालय बन गया है. लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा और उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाएगा.

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय का नया परिसर तकनीक और रोजगार पर केंद्रित शिक्षा का शानदार उदाहरण है. यह परिसर न सिर्फ छात्रों को आधुनिक शिक्षा देगा, बल्कि उन्हें भविष्य की वैश्विक जरूरतों के लिए भी तैयार करेगा.

उन्नाव की धरती देश की स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान

सीएम योगी ने इस अवसर पर उन्नाव की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “उन्नाव की धरती ने देश की स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया है, और आज यह प्रदेश को एक नई दिशा देने जा रही है.” साथ ही, उन्होंने इस यूनिवर्सिटी में युवाओं की एक नई पीढ़ी को तैयार करने की आवश्यकता पर जोर दिया, जो देश की प्रगति में अपना योगदान दे सके.

AI सिटी के रूप में विकसित होगा लखनऊ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक संस्कारवान युवा ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. उन्होंने शिक्षा, निवेश और तकनीकी विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, नींव के पत्थर भले न दिखें, लेकिन पूरी इमारत उन्हीं पर टिकी होती है. सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा को नई दिशा देने के लिए ढाई हजार करोड़ रुपए का निवेश विश्वविद्यालयों में किया गया है, जो आने वाले समय में विकास के नए द्वार खोलेगा. राज्य की कानून-व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले आम नागरिक और बेटियों की सुरक्षा चिंता का विषय थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित और संभावनाओं से भरा हुआ है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि लखनऊ को ‘AI सिटी’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां 400 से अधिक तकनीकी कंपनियों के निवेश की संभावना है. यह पहल राज्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी नवाचार का हब बनाएगी.

यूनिवर्सिटी के शैक्षिक कार्यक्रम

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में मेडिकल, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों की पढ़ाई होगी. साथ ही, यह यूनिवर्सिटी न केवल यूपी के छात्रों, बल्कि विदेशों से भी छात्रों को आकर्षित करेगी. इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.  

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पिछले छह वर्षों में प्रदेश की सरकार ने उच्च शिक्षा और रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों को बढ़ावा दिया है. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय की स्थापना इसी दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. 

युवाओं और AI को लेकर जताई बड़ी उम्मीद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से लक्ष्यों को कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है. पहले हम युवाओं को सही टाइम से जानकारी नहीं दे पाती थी. उन्होंने कहा कि युवाओं को सक्षम बनाने के लिए उनकी सरकार ने अब तक 60 लाख से ज्यादा टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए हैं. इसका असर भी देखने को मिला है और युवाओं में तकनीक को लेकर उत्साह और आकर्षण बढ़ा है.

टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शुमार है चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

हायर एजुकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पिछले 6 साल में योगी सरकार ने ऐसा माहौल बनाया है, जिसकी वजह से देश-विदेश के बड़े शिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश में निवेश करने को तैयार हैं. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय इसका जीता-जागता सबूत है. यह विश्वविद्यालय भारत की टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में शुमार है. यहां हर कोर्स को एआई आधारित टेक्नोलॉजी की मदद से पढ़ाया जाएगा. इससे छात्र न सिर्फ किताबी ज्ञान हासिल करेंगे, बल्कि भविष्य की टेक्नोलॉजी और वैश्विक मांगों के हिसाब से स्किल्स भी सीखेंगे.

इसे भी पढ़ें:-टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखिए लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *