प्रधानमंत्री का 53वां बिहार दौरा, 28 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे PM मोदी, इस जिले को दे सकते हैं बड़ी सौगात

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की सियासत और विकास को नई दिशा देने के लिए 18 जुलाई को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. यह उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार का 53वां दौरा होगा. वे मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से वे प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं. यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि महज 28 दिनों में यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में अब तक का छठा दौरा होगा.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री का हर दौरा बिहार के लिए विशेष होता है और इस बार भी वे विकास के लिए नई सौगात लेकर आएंगे. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का आना बिहार के लिए शुभ है. यह विकसित बिहार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.”

PM की सभा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

जनसभा को लेकर मोतिहारी में तैयारियां चरम पर हैं. खास बात यह है कि इस बार मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इससे साफ है कि राज्य और केंद्र की सरकारें साथ मिलकर बिहार के विकास को गति देने को लेकर गंभीर हैं.

जनता की समस्याओं को पक्ष और विपक्ष मिलकर करें हल

दिलीप जायसवाल ने कहा कि चुनाव आयोग का मतदाता सत्यापन कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है और इसमें किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं हो रही है. उन्होंने विपक्ष से अनुरोध किया कि जनता की समस्याओं को पक्ष और विपक्ष मिलकर हल करें. दिलीप जायसवाल ने कहा, “यदि मतदाताओं को कोई दिक्कत होगी, तो हम सभी मिलकर चुनाव आयोग से बात करेंगे, लेकिन जब सब कुछ ठीक चल रहा है, तो बंद या विरोध उचित नहीं है.”

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद

गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इमरजेंसी के लिए तैनात रहेंगी. बिजली और पेयजल विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं ताकि जनसभा के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो. बिहार सरकार और पुलिस विभाग अपराध रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार में कोई भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की हिम्मत नहीं जुटा सके और अगर कोई ऐसा करेगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-हाईकोर्ट में प्राइमरी स्कूलों के विलय के खिलाफ एक और याचिका दाखिल, जल्द ही महत्वपूर्ण फैसला आने की उम्मीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *