Operation Sindoor: ‘आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा भारत’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका में एक बार फिर भारत के रुख को स्पष्ट किया. इस दौरान उन्होंने क्वाड और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का 25 अप्रैल को जारी बयान को दोहराया और कहा कि आतंकवाद के अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और उन्‍हें न्‍याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को बता दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

विदेश मंत्री ने कहा कि क्वाड और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का 25 अप्रैल को जारी बयान हमारे लिए जो महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमें दुनिया को बताना होगा कि हमने क्या किया? सात मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य यह है कि यदि आतंकवादी हमले होते हैं, तो हम अपराधियों, समर्थकों, वित्तपोषकों और समर्थकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह संदेश बहुत स्पष्टता के साथ दिया गया था.

कई दशकों से आतंकवाद का सामना कर रहा भारत  

एस जयशंकर ने कहा कि हमने क्वाड के साथ-साथ विश्व स्तर पर अपने समकक्षों के साथ आतंकवाद की प्रकृति को साझा किया. भारत कई दशकों से इसका सामना कर रहा है, लेकिन अब हम इसका बहुत दृढ़ता से जवाब देने के लिए दृढ़ हैं और हमें अपना बचाव करने का अधिकार है.

क्वाड देशों ने की पहलगाम हमले की निंदा

वहीं, इससे पहले क्वाड देशों यानी अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक संयुक्त बयान में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें दहशतगर्दों ने 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इस दौरान क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों से इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, आयोजकों और वित्तपोषकों को बिना किसी देरी के न्याय के कटघरे में लाने में सहयोग करने का आह्वान किया.

इसे भी पढें:- Sensex Opening Bell: गुरूवार को कैसे खुला शेयर बाजार, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *