Up News: कानपुर में गंगा नदी एक बार फिर से अपने रौद्र रूप में नजर आने लगी है. बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब मैदानों में दिखने लगा है. इससे कानपुर और प्रयागराज में भी गंगा का पानी बढ़ने से आसपास के गांवों को सतर्क कर दिया गया है. गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ता देख गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में नौकायन पर 15 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई है. फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 76.78 मीटर, वहीं छतनाग में 74.78 मीटर दर्ज किया गया है.
10 गेट खोले गए, बहाव तेज
जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गंगा बैराज के 30 में से 10 गेट खोल दिए हैं. इससे गंगा का पानी पूरे वेग से शुक्लागंज की ओर बह रहा है. बैराज के आसपास बसे गांवों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से पहले तैयारियां की जा सकें.
15 अक्टूबर तक बोटिंग पर रोक
सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज गौतम ने बताया कि एडीएम सिटी को पत्र लिखा है कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बोट क्लब में 15 अक्टूबर तक बोटिंग पर रोक लगा दी जाए. बोट क्लब के सचिव जलक्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर और सिंचाई विभाग के सुझाव को देखते हुए 15 अक्टूबर तक बोटिंग पर रोक लगा दी है.
इस तरह से बढ़ रहा जलस्तर
- अप स्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर – 113.18 मीटर
- डाउन स्ट्रीम पर गंगा का जलस्तर 111.22 मीटर
- शुक्लागंज में गंगा का जलस्तर -109.27 मीटर
- बैराज के 30 गेट में-14 गेट खोले
- शुक्लागंज की तरफ चेतावनी बिंदु – 113 मीटर
- खतरे का निशान-114 मीटर
- नरोरा बांध से सोमवार को छोड़ा गया गंगाजल-1,22,848 क्यूसेक
- गंगा बैराज से शुक्लागंज की तरफ छोड़ा गया गंगाजल-22,361 क्यूसेक
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में बढोत्तरी
पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश का असर सगम क्षेत्र में दिखने लगा है. जिसके चलते लगातार गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 14 सेंटीमीटर, छतनाग में 228 सेंटीमीटर और नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 175 सेंटीमीटर बढ़ा है. हालांकि खतरे का निशान अभी भी करीब 10 मीटर दूर है.
सिंचाई विभाग के जन सूचना अधिकारी डीएन शुक्ला ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष से 15 जून से 24 घंटे जलस्तर की निगरानी की जा रही है. इसके लिए कर्मचारियों की रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगा दी गई है. सुलूज़ गेटों की ग्रीसिंग करा दी गई है. वहीं सोमवार को फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 76.78 मीटर, वहीं छतनाग में 74.78 मीटर दर्ज किया गया है. इसी तरह यमुना नदी का जलस्तर नैनी में 75.61 मीटर पहुंच चुका है.
इसे भी पढ़ें:-कब और क्यों फटते हैं बादल, कैसे करें बचाव, जानिए सबकुछ