Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों और उनके मददगारों की तलाश के लिए स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए गए सर्च अभियान से शोपियां में दो आतंकी मददगारों को पकड़ा गया है। जिनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।
बरामद की गई आपत्तिजनक सामग्री
जानकारी देते हुए शोपियां पुलिस ने बताया, शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR SOG शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। रिर्पार्ट के मुताबिक, इन दो मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। एफआईआर दर्ज करके फिलहाल, आगे की कार्रवाई चल रही है।
पुंछ में 18 आतंकियों के मददगारों के घरों पर छापा
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस व सेना ने आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। पुलिस की कई टीमों ने सेना व एसओजी की मदद से जिले में 18 आतंकी आकाओं व आतंकी मददगारों के घरों पर छापे मारे। इस दौरान कार्रवाई में कई घरों की तलाशी लेने बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
इन इलाकों में तलाशी अभियान
पुलिस के मुताबिक, ये स्थानीय आतंकी हैंडलर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। बताया जाता है कि जिले में नियंत्रण रेखा से सटी मंडी तहसील के सावजियां सेक्टर व छंबर किनारी क्षेत्र में एएसपी मोहन शर्मा की अगुवाई में पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और सेना ने तलाशी अभियान चलाया।
सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर हो रहा काम
रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान किसी को गिरफ्तार करने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सरकार की आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ शुरू की गई जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। बताया जाता है कि जिन आतंकवादियों और आतंकी मददगारों के घरों को सर्च आपॅरेशन के दौरान खंगाला गया है, उनके सुरक्षा एजेंसियों ने नाम उजागर नहीं किए हैं।
कश्मीर में 11 स्लीपर सेल के खंगाले थे घर
जानकारी के मुताबिक, इसके पहले राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने कश्मीर घाटी में बड़ी कार्रवाई के तहत 11 स्लीपर सेल के घरों को खंगाला था। इस दौरान कई पूछताछ के लिए कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरानउ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें :- दुश्मनों की अब खैर नहीं, भारत सरकार ने 40000 करोड़ रुपये के आवश्यक उपकरण खरीदने की दी मंजूरी