Jammu Kashmir : चिनाब घाटी में आतंकी सक्रिय, जंगलों पर ड्रोन से निगरानी, वीडीजी भी मुस्तैद

Jammu Kashmir : 1990 के दशक में चिनाब घाटी में फिर से दहशतगर्दों की मौजूदगी बढ़ रही है। पिछले दो सालों में इस क्षेत्र में न सिर्फ आतंकी हमले बढ़े हैं, बल्कि आतंकियों की मौजूदगी भी दर्ज हुई है। ग्रामीणों के अनुसार लगातार आतंको को देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि एक बार फिर दहशतगर्दों के आने का अगाह हो रहा है। इसी दौरान सुरक्षा के लिए इलाके की ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है, बल्कि सेना के साथ-साथ ग्राम सुरक्षा गार्ड (वीडीजी) भी मुस्तैद हो गए हैं।

रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि, चिनाब घाटी बीते कुछ वर्षों से अशांत नजर आ रही थी। लेकिन, अब आतंकी उन पारंपरिक रास्तों को अपना रहे हैं, जिन्हें दहशतगर्दी के लिए 1990 के दशक में इस्तेमाल किया जाता रहा है। भद्रवाह, डोडा, किश्तवाड़ में हमले को देखते हुए इस बात का संकेत दे रहा हैं कि चिनाब घाटी में आतंकी फिर से अपना दबदबा बनाने का कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क है और इसे गंभीरता से ले रही हैं। उन सभी संवेदनशील इलाके की निगरानी कड़ी कर दी है।

वीडीजी ने दिया सदस्यों को कड़ा निर्देश

इलाके के एक वीडीजी सदस्य नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताते हैं कि डेढ़ साल से आतंकी गतिविधियां क्षेत्र में बढ़ती जा रही हैं। संदिग्ध आए दिन कहीं न कहीं दिखते हैं। पिछले साल हुए आतंकी हमले इस बात का सुबूत हैं कि इलाके में आतंकी अभी भी मौजूद हैं। उनका आदेश है कि पुलिस व सेना ने वीडीजी सदस्यों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

डोडा, किश्तवाड़ जिले के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी से इन्कार नहीं किया जा सकता। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से ये आतंकी चिह्नित किए गए पांच रास्तों से होते हुए यहां पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, इन जिलों में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की मौजूदगी ठीक-ठाक है, जिसका अपने इलाके पर अच्छा नियंत्रण है। इलाके में चारों तरफ सर्च अभियान जारी है। ड्रोन की निगरानी इस बात का प्रमाण है। सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों को इन जंगलों से होते हुए कश्मीर घाटी की तरफ जाने से रोकने के लिए अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं। 

16 जुलाई 2024: डोडा में मुठभेड़, चार जवान बलिदान
26 जून 2024: डोडा जिले में तीन आतंकी मार गिराए
12 जून 2024: डोडा में हमले में एक पुलिसकर्मी घायल
13 सिंतबर 2024: किश्तवाड़ के छात्रु में मुठभेड़, सेना के दो जवान बलिदानी
1जून : छत्रगलां में संयुक्त जांच चौकी पर आतंकी हमला छह सुरक्षा कर्मी घायल,
11 अप्रैल 2025: किश्तवाड़ के छात्रू के जंगल में मुठभेड़ सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी मार गिराए

इसे भी पढ़ें :- Badrinath Yatra: मांगलिक स्वर लहरियों के बीच खुले बदरीनाथ मंदिर के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *