लखनऊ विश्वविद्यालय में 20 और 21 अगस्त को होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2020-21 की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 20 और 21 अगस्त को दो पालियों में ऑफलाइन आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा सिर्फ लविवि के पुराने परिसर में आयोजित की जाएगी, जबकि विवि प्रशासन ने पूर्व में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करने व लखनऊ के साथ बनारस व गाजियाबाद में सेंटर बनाने की बात कही थी। विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस साल ऑनलाइन पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ था। यही वजह रही कि अन्य कोर्सों से पहले पीएचडी के आवेदन समाप्त किए गए। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी ढूंढने की कवायद शुरू हुई, किंतु विवि को इसमें सफलता नहीं मिली। इसकी वजह से प्रवेश परीक्षा की तिथि तय करने में देरी भी हुई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 15 अगस्त के बाद शीर्षक से खबर भी प्रकाशित की थी, जिसमें बताया था कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए एजेंसी व केंद्र फाइनल न होने के कारण प्रवेश परीक्षा 15 अगस्त के बाद होगी। खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए विवि प्रशासन ने बुधवार को प्रवेश परीक्षा की तिथि के साथ पेपर पैटर्न भी जारी किया। इसके अनुसार 90 मिनट की प्रवेश परीक्षा में 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। लविवि प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें से 35 प्रश्न संबंधित विषय से और 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलॉजी से पूछे जाएंगे। हर प्रश्न दो अंक का होगा और इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। विवि में सामान्य पीएचडी में 448 सीटें हैं, जिसके लिए करीब 4302 आवेदन आए हैं। वहीं, पार्ट टाइम पीएचडी की 92 सीटों के लिए अलग से प्रवेश प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *