कानपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार की सुबह 10:22 बजे हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) पहुंची। यहां पर कुलपति और रजिस्ट्रार समेत विवि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उनके आने से पहले एचबीटीयू और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेट बंद कर दिए गए। राज्यपाल व कुलाधिपति एचबीटीयू में शैक्षणिक, वित्तीय, कार्ययोजना समेत 55 प्रपत्रों की आख्या पर समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय को कई कार्ययोजना दी थी, जिसकी जानकारी की। विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का प्लान जाना। एचबीटीयू में शताब्दी वर्ष समारोह मनाया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रपति का आना प्रस्तावित है। राज्यपाल ने इस संबंध में जानकारी की। एचबीटीयू में बैठक के बाद राज्यपाल सीएसजेएम विवि के लिए रवाना हो गईं। सीएसजेएम विवि के बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल व सीएम योगी पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधार के माध्यम से अंत्योदय की परिकल्पना साकार होगी। कानपुर इस पहल का बड़ा माध्यम बनेगा। यह परिकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्यय ने शुरू की थी, जिनका कानपुर से बड़ा लगाव था।