उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए बनेगा गाइडेंस एप…

उत्तराखंड। उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द ही गाइडेंस एप बनाया जाएगा। इस एप के जरिये पर्यटकों को प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर ठहरने, खाने, आसपास के घूमने की जगह, मौसम, सहायता के लिए पुलिस, हेल्पलाइन समेत हर तरह की जानकारी आसानी से मिलेगी। इसके अलावा पर्यटन उद्योगों के लिए लैंड बैंक तैयार करने को पर्यटन विभाग में एक अलग से प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा के लिए एक गाइडेंस एप तैयार किया जाए। इस एप को यूजर फ्रेंडली होना चाहिए। पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों को आसानी से भूमि उपलब्ध कराने के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग में एक अलग से प्रकोष्ठ बनाया जाए। इस सेल का कार्य प्रदेश भर में लैंडबैंक चिन्हित करना हो। इससे पर्यटन से जुड़े उद्योगों को स्थापित करने में भी काफी आसानी होगी। मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने एडवेंचर टूरिज्म के तहत बंजी जंपिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों को करने के लिए समय सीमा सुनिश्चित की जाए। बंजी जंपिंग व पैराग्लाइडिंग के लिए नई जगह की तलाश करने के लिए अध्ययन कराया जाए। उन्होंने देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। पर्यटन क्षेत्र में एक ऐसा सिस्टम भी तैयार किया जाए कि उत्तराखंड में प्रवेश करते ही वेलकम टू उत्तराखंड का संदेश मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *