आकाशीय बिजली की चपेट में आने से नौ की मौत

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के देवास और आगर मालवा जिले में बिजली गिरने से कुल 9 लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने बताया कि देवास जिले के डेरिया गुडिया, खल और बामनी गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में पांच महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। इसी तरह आगर मालवा जिले के नलखेड़ा थाना अंतर्गत मनासा, पिलवास और लसुदिया केलवा गांवों में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं और एक लड़के सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *