मेडिकल डिवाइस पार्क में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार…..

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क में 3600 लोगों को रोजगार मिलेगा। दो बड़े उद्योग 100-100 करोड़ रुपये का निवेश कर मेडिकल उपकरण बनाएंगे। एक उद्योग में कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट और दूसरे में एक्सरे, आईजी, ईएमजी और ईसीजी उपकरण तैयार होंगे। इन उद्योगों में 569 करोड़ का निवेश आकर्षित किया गया है, जबकि कई कंपनियां निवेश के लिए कतार में हैं।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि मेडिकल डिवाइस पार्क में अधिक से अधिक निवेश के लिए पूंजीपतियों को आकर्षित किया जा रहा है।मैसर्स रिकॉर्डर और मेडिकेयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड सौै करोड़ निवेश कर एक्सरे, ईएमजी स्पाइरोमीटर और ईसीजी उपकरण तैयार करेगी। सौ करोड़ निवेश कर मैसर्ज मार्क एंबेलेजिस प्राइवेट लिमिटेड हिमुडा भटोलीकलां कार्डियोवेस्कूलर प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी।

नब्बे करोड़ से मैसर्ज लाइफ केयर न्यूरो प्रोडक्ट डिस्पोजेबल सिरिंज, 70 करोड़ निवेश कर मैसर्ज एएनजी लाइफ साइंस इंडिया लिमिटेड न्यूरोसर्जिआतकल प्रोडक्ट का उत्पादन करेगी। मैसर्ज कार्डियोलैब्स हेल्थ केयर इंडिया लिमिटेड 50 करोड़ निवेश कर आईसीयू, मरीज निगरानी मॉनीटर और कार्डियो उपकरण बनाएगी। 50 करोड़ का निवेश कर मैसर्ज लाजिस्टिक मेडिकल डिवाइस और सर्जिकल उपकरणों का उत्पादन करेगी। पांच करोड़ निवेश कर मैसर्ज विश्वकर्मा इंजीनियरिंग नालागढ़ सफाई उपकरण बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *