हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का आज अन्तिम दिन….

हरियाणा। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का मंगलवार को अंतिम दिन है। अंतिम दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। सदन में फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला उठा। आरोपियों पर पर उचित कार्रवाई न होने के कारण फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने जूते व वस्त्र त्याग दिए। सदन में भ्रष्टाचार में लिप्त आईएएस व अन्य अफसरों के नाम बताए।

2 करोड़ के कार्य की लागत बढ़कर 36 करोड़ होने पर सवाल उठाए गए। नीरज ने कहा कि भ्रष्टाचार कोढ़ है, इसे खत्म करना चाहता हूं, रात को नींद नहीं आती। इस पर शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी अफसर को नहीं बख्शेंगे।

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती, केवल ट्रैक्टरों व ट्रकों के चालान काटने में लगी रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों के साथ ज्यादती न करें, जिससे दुघर्टना हो। उन्होंने नूंह में बीते दिनों हुई दुघर्टना का मुद्दा उठाया जिसमें  पुलिस के रोकने पर ट्रक चालक नहीं रूका था। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पुलिस के रोकने पर वाहन चालक रुकें, दस्तावेज दिखाएं, भागें नहीं। चालान बनता है तो कटवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *