न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगा मुकाबला…..

स्पोर्ट्स। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में आज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए मैच को 27 ओवरों का किया गया, जिसमें बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 141 रन का लक्ष्य रखा।

डनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 5वें मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इसके बाद बांग्लादेश की तऱफ से शमीमा सुल्ताना और फरगाना हक की सलामी जोड़ी ने टीम को एक मजबूत शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 59 रनों की साझेदारी की।

फ़्रांसिस मकाय ने शमीमा को 33 रन के स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। शमीमा के आउट होने के बाद बांग्लादेशी टीम के विकेटों के पतन की शुरुआत हो गई। लेकिन विकेटों के गिरने के बावजूद दूसरे छोर से फ़रजाना हक़ ने अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए विश्व कप का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वह 63 गेंदों में 52 रन बनाकर रनआउट हुईं और इसके बाद बांग्लादेश की टीम आठ विकेट खोकर 140 रन बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *