तो ये है नए Twitter का नया फीचर…

वाशिंगटन। कंपनी ने एलन मस्क के Twitter खरीदने के बाद पहली बार एक नए फीचर की घोषणा की है। Twitter ने आज घोषणा किया है कि वह एक नए ट्विटर सर्किल फीचर का परीक्षण कर रहा है,

यूजर इस फीचर से कम से कम 150 लोगों को अपने ट्वीट साझा कर पाएंगे। अगर आप इस फीचर में कुछ चुनिंदा लोगों को ही मैसेज भेजना चाहते हैं, तो इसके लिए मेनू में जाकर आपको ऑडियंस को चुनना होगा।

इस फीचर का मकसद है कि आप चुनिंदा लोगों को ट्वीट कर सकते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता भंग नहीं होगी। वही माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कहना है कि अभी नई सुविधा आप में से कुछ ही लोगों को दिखाई देगी।

यदि आपके पास यह सुविधा है, तो  आप सबसे पहले 150 लोगों को चुनेंगे, चाहे आप उनका अनुसरण कर रहे हों या नहीं। फिर कुछ भी ट्वीट करते समय अपने ट्वीट को केवल उन लोगों तक सीमित करने के लिए twitter circle option का चयन करें, जिन्हें आपने चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *