Realme GT Neo 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

नई दिल्ली। रिलयमी ने जीटी सीरीज के अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Realme GT Neo 2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme GT Neo 2 को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज भी है। Realme GT Neo 2 को तीन कलर में पेश किया गया है। फोन के स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। Realme GT Neo 2 की कीमत और उपलब्धता:- Realme GT Neo 2 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 चीनी युआन यानी करीब 28,500 रुपये है। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,699 चीनी युआन यानी करीब 30,800 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी करीब 34,200 रुपये है। फफोन की बिक्री 27 सितंबर से चीन में नीओ ग्रीन, पेले ब्लू और शैडो ब्लैक कलर में होगी। भारतीय बाजार में फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। Realme GT Neo 2 की स्पेसिफिकेशन:- Realme GT Neo 2 में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। फोन में 6.62 इंच की Samsung E4 एमोलेडि डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1300 निट्स है और इसके साथ HDR10+ के अलावा DC डिमिंग का भी सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 7 जीबी तक की वर्चुअल रैम भी है। Realme GT Neo 2 का कैमरा:- जहां तक कैमरे का सवाल है, तो रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। वहीं तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में सेल्फी कैमरा दिया गया है लेकिन उसके मेगापिक्सल और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। Realme GT Neo 2 की बैटरी:- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme GT Neo 2 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 65W की सुपरडर्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। दावा है कि महज 36 मिनट में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *