ओला, एथर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा बाउंस इन्फिनिटी

नई दिल्ली। ईवी स्टार्टअप Bounce (बाउंस) अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर इनफिनिटी के साथ भारत में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं के कारवां में शामिल होने वाला सबसे नया ईवी स्टार्टअप बन गया। EV निर्माता ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity लॉन्च किया है। Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है, जिसमें बैटरी और चार्जर शामिल हैं। जो बात बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे खास बनाती है, वह यह कि इसकी कीमत बिना बैटरी के 36,000 रुपये है। कंपनी 499 रुपये की टोकन राशि पर इसकी बुकिंग पहले से कर रही है। Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर का भारतीय बाजार में मुकाबला Ola S1, Bajaj Chetak Electric, TVS iQube और Ather 450X जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा। बाउंस इनफिनिटी दिसंबर के मध्य से टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होगा। जबकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2022 में शुरू होगी। नया इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर वैकल्पिक बैटरी के साथ पेश किया जाने वाला बाजार में पहला स्कूटर है। बाउंस ने इनफिनिटी स्कूटर के साथ बैटरी को सर्विस के तौर पर लॉन्च किया है। इससे ग्राहक बिना बैटरी के बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकेंगे। एक सर्विस के तौर पर बैटरी के तहत, बाउंस इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर के उपभोक्ता ऑपरेशनल कॉस्ट को कम करने के साथ ही बैटरी चार्जिंग की समस्या से छुटकारा पा सकेंगे। वे सीधे स्कूटर की बैटरी को स्वैप कर यानी स्कूटर में एक फुल चार्ज बैटरी लगा कर अपनी यात्रा कर सकते हैं। बाउंस इन्फिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी मिलता है। बाउंस इनफिनिटी 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। और यह एक बार फुल चार्जिंग पर 85 किमी की दूरी तय कर सकता है। बाउंस के मुताबिक स्कूटर में एक ड्रैग मोड मिलता है जो उपयोगकर्ताओं को टायर पंचर होने की स्थिति में स्कूटर को खींचने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही स्कूटर में पावर और ईको ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फुल डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है। जो इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस जैसी जानकारी दिखाता है। इस स्कूटर को स्मार्ट एप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इससे स्कूटर से जुड़ी हुई जानकारी मिलती है। साथ ही यूजर के स्मार्टफोन से कई फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। बाउंस इन्फिनिटी ई1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन में उपलब्ध है। जो मॉडर्न एलिमेंट्स के साथ रेट्रो स्टाइलिंग एलिमेंट्स को भी पेश करता है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील, रियर व्हील पर स्थित बीएलडीसी हब मोटर मिलता है। इनफिनिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें स्पोर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक, पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर और कॉमेड ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। कंपनी इसके साथ 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *