नए साल पर लॉन्च हो सकती है गूगल की पहली स्मार्टवॉच…

नई दिल्ली। Google Pixel वॉच को लेकर एक बार फिर रिपोर्ट सामने आई है। गूगल ने इसी साल अक्तूबर में Google Pixel 6 स्मार्टफोन के साथ स्मार्टवॉच लॉन्च की है, लेकिन अब खबर है कि कंपनी खुद की स्मार्टवॉच लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। गूगल की पहली स्मार्टवॉच का कोडनेम Rohan रका गया है। गूगल की पहली स्मार्टवॉच को गूगल सॉफ्टवेयर के साथ पेश किया जाएगा। गूगल की पहली स्मार्टवॉच का मुकाबला Apple Watch से होगा। बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की पहली स्मार्टवॉच 2022 में लॉन्च होगी। गूगल की स्मार्टवॉच के साथ राउंड डिजाइन मिलेगी। वॉच में कोई बेजल नहीं होगा। Google Pixel Watch में हेल्थ मॉनिटर और फिटनेस ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटर के अलावा बेस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स मिलेंगे जिनमें स्टेप काउंटर आदि शामिल होंगे। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल स्मार्टवॉच की कीमत Fitbit की स्मार्टवॉच से अधिक होगी। ऐसे में गूगल वॉच की कीमत एपल वॉच की कीमत के आसपास हो सकती है। कुछ दिन पहले ही Apple Watch Series 8 की डिजाइन लीक हुई है। जानकारी के मुताबिक Watch Series 8 में भी कर्व्ड डिजाइन मिलेगी। नई वॉच के साथ एक अतिरिक्त स्पीकर ग्रिल मिलेगा। नई वॉच को लाइट ग्रीन कलर शेड में पेश किया जा सकता है जैसा कि iPad Air में है। Apple Watch Series 8 को तीन अलग-अलग साइज में पेश किया जाएगा जिनमें से दो साइज 41mm और 45mm वाली होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *