दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की धीमी रफ्तार ने बढ़ाया प्रदूषण…

नई दिल्‍ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों हवा का चाल की वजह से प्रदूषण के स्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस कड़ी में शनिवार को एनसीआर के शहरों की हवा जहां खराब से खिसक कर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। वहीं, दिल्ली की हवा में भी मामूली बदलाव हुआ है। वायु मानक संस्था सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता में खास बदलाव की संभावना नहीं है। आगामी सात दिसंबर से तेज हवाएं चलने से सुधार की अधिक गुंजाइश है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शनिवार को हवा की रफ्तार चार किलोमीटर प्रतिघंटा रिकॉर्ड की गई है। वहीं, मिक्सिंग हाइट 1100 मीटर व  वेंटिलेशन इंडेक्स 2500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड हुआ है। आईआईटीएम का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्वी हो जाएगी। हालांकि, हवा की रफ्तार में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन, मिक्सिंग हाइट बढ़कर 1600 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स 3500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अगले दिन भी मिक्सिंग हाइट बढ़कर 2700 मीटर व वेंटिलेशन इंडेक्स बढ़कर 12500 वर्ग मीटर प्रति सेकेंड रिकॉर्ड किया जा सकता है। इससे हवा में बदलाव हो सकता है, लेकिन हवा का स्तर बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 रहा। इससे एक दिन पहले यह 346 रिकॉर्ड किया गया था। इसके अलावा फरीदाबाद का  356, गाजियाबाद का 327, ग्रेटर नोएडा का 335, गुरुग्राम का 334 व नोएडा का 355 एक्यूआई रहा। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 293 व पीएम 2.5 का स्तर 174 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया। 

Read more: https://www.amarujala.com/delhi-ncr/slow-wind-speed-increased-pollution-in-delhi-ncr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *