आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान गुलाब

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ने रविवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में दस्तक दी। देर रात को यह 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तटों से टकराया। समंदर में उठी ऊंची लहरों के बीच आंध्र प्रदेश के छह मछुआरे बंगाल की खाड़ी में लापता हो गए। मौसम विभाग भुवनेश्वर के निदेशक एचआर बिस्वास ने देर रात बताया कि ‘चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश में) से 20 किमी उत्तर में पार कर गया। बिस्वास के मुताबिक चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ लगभग आधी रात को ओडिशा के कोरापुट जिले में प्रवेश किया और उसके छह घंटे बाद यानी सोमवार सुबह तक कमजोर होकर कम दबाव क्षेत्र में बदल गया है। उन्होंने बताया कि ओडिशा के कोरापुट, रायगडा और गजपति जिलों में भारी वर्षा की संभावना है और हवा की गति 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *