मैक प्रो और एयरपॉड्स सहित कई नए प्रोडक्ट को एपल ने किया लॉन्च…

टेक्‍नोलाजी। अमेरिकी टेक जाएंट एपल के अक्टूबर इवेंट Unleashed में कंपनी ने Apple MacBook Pro सह‍ित कई प्रोडक्ट्स को पेश किया। इसमें पहली बार M1 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसी की वजह से इसे Apple MacBook Pro नाम दिया गया है। इसमें दो सीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 16 Core GPU का इस्तेमाल किया है। Apple Macbook Pro में दमदार परफॉर्मेंस का सपोर्ट मिलेगा। Apple Macbook Pro (14 इंच मॉडल) की कीमत 1999 डॉलर है, इसे आज से ही प्री-आर्डर किया जा सकेगा। AirPods (3rd generation) की कीमत भारत में 18,500 रुपये होगी और इसे apple.com/in/store से ऑर्डर किया जा सकेगा। Apple pods की बिक्री 26 अक्तूबर से शुरू होगी। AirPods (2nd जनरेशन की कीमत 12,900 रुपये होगी। AirPods Pro को MagSafe चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इसके साथ इसकी कीमत 24,900 रुपये होगी। जानिए क्या-क्या नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए:- एपल इवेंट खत्म हो चुका है। आज के इस इवेंट में कंपनी ने MacBook Pro 14, MacBook Pro 16, AirPods 3, HomePods Mini नए कलर वेरिएंट और एपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस इवेंट में दो नए चिपसेट भी पेश किए हैं- M1 Pro और M1 Max। MacBook Pro की कीमत 1999 डॉलर रखी गई है जबकि MacBook Pro 16 इंच वेरिएंट की कीमत 2499 डॉलर है। MacBook Pro से टच बार हटा लिया गया है। इस फीचर पर कुछ लोगों की राय अलग थी और वो पसंद नहीं करते थे। शायद कंपनी ने फीडबैक को ध्यान में रख कर इस बार MacBook Pro से टचबार हटा लिया है। कंपनी के मुताबिक मैकबुक प्रो का 14 इंच मॉडल 17 घंटे का वीडियो प्लेबैक बैकअप देगा, जबकि टॉप वेरिएंट 21 घंटे का बैकअप देगा। नए मैकबुक प्रो में 120Hz का प्रो मोशन डिस्प्ले है। एपल के मुताबिक नए मैकबुक प्रो में लगाए गए चिपसेट के कारण ये Intel Core i7 के मुकाबले काफी तेज होगा। MacBook Pro की ऑडियो क्वॉलिटी पहले से डबल है। इसमें पहले से 80 फीसदी ज्यादा बेस मिलेगा। इसमें 6 स्पीकर सिस्टम और थ्री डायमेंशनल साउंड सिस्टम दिया गया है। कंपनी के मुताबिक ये फिल्म देखने में थियटर जैसा ही अनुभव देगा। MacBook Pro को दो साइज वेरिएंट में पेश किया गया है। डिजाइन में भी काफी बदलाव है। हार्डवेयर में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल काफी किया गया है। दिखने में काफी स्लिम है। कंपनी ने एक और चिपसेट लॉन्च किया है एम1 मैक्स (M1 Max)। कंपनी का कहना है कि M1 Max कंपनी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा चिपसेट है। कंपनी के मुताबिक M1 Max पावरफुल होने के बावजूद पावर की खपत कम करेगा। कंपनी का कहना है कि ये सुनिश्चित करेगा कि लैपटॉप के बैटरी पर चलने के बावजूद परफॉर्मेंस में किसी तरह की कमी न हो। कंपनी इसे दुनिया का सबसे पावरफुल नोटबुक चिपसेट बता रही है। इवेंट में मैकबुक प्रो (MacBook Pro) लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसमें अपना प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक इसके लिए पहली बार कंपनी प्रो चिप तैयार किया है जो मैक के लिए डिजाइन किया गया है। इस चिप का नाम एम1 प्रो (M1 Pro) रखा गया है। एपल म्यूजिक के तहत कंपनी ने एपल म्यूजिक वॉयस सब्सक्रिप्शन सर्विस का एलान किया है। इसके तहत सिरी (Siri) के जरिए एपल म्यूजिक को इंजॉय कर सकते हैं। इस दौरान यलो, ऑरेंज और ब्लू कलर वेरिएंट में होमपॉड मिनी (HomePod Mini) लॉन्च किया गया। एपल ने नए एयरपॉड्स (AirPods) का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि इसका डिजाइन नया है। ऑडियो क्वॉलिटी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इसमें पहले से बेहतर ड्राइवर्स दिए हैं। ये स्वेट रेजिस्टेंट भी है। कंपनी ने कहा है कि एयरपॉड्स प्रो (AirPods Pro) की बैटरी 6 घंटे तक का बैकअप देगा। 5 मिनट चार्ज करके इसे एक घंटे तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 179 अमेरिकी डॉलर रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *