">

तुलसी में जल देते वक्‍त इन बातों का रखें ध्‍यान…

वास्‍तु।  हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है, हिन्‍दू मान्‍यता के अनुसार, अगर आप घर में तुलसी का पौधा रखते हैं तो मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य से भरा रहता है।

लेकिन वास्‍तु के मुताबिक तुलसी को रखने और जल चढ़ाने के भी कुछ नियम हैं। तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे घर में रखने मात्र से पॉजिटिविटी और एनर्जी आती है। तुलसी ऐसा पौधा है जो पैदा होने से लेकर मृत्यु तक में काम आता है। लेकिन अगर तुलसी के नियमों का पालन न किया जाए तो ये अशुभ फल भी दे सकता है।

तुलसी में जल देने के नियम:-

  1. तुलसी में बिना स्नान किए कभी जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  2. तुलसी में जल चढ़ाने से पहले कुछ खाना नहीं चाहिए।
  3. मान्यता है कि तुलसी में जल चढ़ाते वक्त बिना सिलाई का एक कपड़ा पहनना चाहिए।
  4. तुलसी में रविवार को जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन मां तुलसी विश्राम करती हैं।
  5. तुलसी में एकादशी पर जल नहीं अर्पित करना चाहिए, क्योंकि इस दिन तुलसी महारानी विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
  6. तुलसी में बहुत अधिक पानी नहीं डालना चाहिए।
  7. तुलसी में सूर्योदय के वक्त जल देना शुभ होता है।

इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा:-

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाएं, आप उत्तर-पूर्व दिशा में भी तुलसी का पौधा रख सकते हैं। इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

इस दिशा न रखें तुलसी का पौधा:-

तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, इस दिशा में तुलसी रखने से फायदे की जगह नुकसान होता है और निगेटिविटी आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *