चार निजी कपड़ा कारखानों का सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

झारखंड। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चार निजी कपड़ा कारखानों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके साथ ही राज्य में निवेश को लाकर रोजगारक के मौके बनाने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं। यहां उन्होंने करीब 2000 लोगों को रोजगारपत्र भी वितरित किए जिन्हें कपड़ों से संबंधित नौ औद्योगिक इकाइयों में नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिन इकाइयों का उद्घाटन किया उनके नाम किशोर एक्सपोर्ट्स, दि वेस्ट बैंड, श्री गणपति क्रिएशन और वैलेंशिया अपैरेल है। ये इकाइयां ओरमांझी में स्थित हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि लगभग डेढ़ साल तक देश और दुनिया सह‍ित हमारे राज्य में भी गतिविधियां ठप पड़ी रही थीं। यह राज्य सरकार की प्राथमिकता थी कि जैसे ही लॉकडाउन समाप्त होता है, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर फ्रेमवर्क बनाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *