विदेशी संस्थानों में मेधावी छात्रों को उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराएगी राजस्थान सरकार

शिक्षा। मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में आरजीएस योजना यानी राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस स्कीम शुरू की गई है। इसके तहत आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक पात्र अभ्यर्थी 05 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। इसके लिए 05 नवंबर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए विद्यार्थी के पास राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त जनाधार या भामाशाह कार्ड का होना जरूरी है। भाटी ने बताया कि आरजीएस योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध 50 विश्वविद्यालयों में सत्र 2021-22 में अध्ययन के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त करने वाले राजस्थान के मूल निवासी विद्यार्थी इसके लिए पात्र होंगे। आवेदन विभाग की वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध ‘राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ के तहत अपनी एसएसओ आईडी से लॉग इन कर किया जा सकता है। छात्रवृत्ति से संबंधित सूचना, अन्य बिंदु व नियम विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इस संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं का अवलोकन भी इस साइट पर कर सकते हैं। आवेदन संबंधित किसी भी प्रकार के मार्ग-निर्देशन, सूचना एवं स्पष्टीकरण के लिए jdacad1960@gmail.com पर पूछताछ कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *