Experts’ warning: इन दो लक्षणों को भूल कर भी ना करें नज़रअंदाज़

नई दिल्ली। मौजुदा समय में दुनिया के ज़्यादातर देशें में ओमिक्रॉन के BA.2 सब-वेरिएंट का दबदबा बना हुआ है। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में आई उछाल पर WHO के चीफ टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस (Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 को इसका कारण बताते हुए, चिंता जताई है।

उन्होंने कहा कि, “कई देशों में हम इस बात से अनजान हैं कि वायरस कैसे उत्परिवर्तित हो रहा है। हम यह नहीं जानते कि आगे क्या होने वाला है।” इन बढ़ती चिंताओं के बीच ZOE Covid स्टडी ऐप के प्रमुख, प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने यूट्यूब के ज़रिए ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट के बारे में चिंता जताई और जानकारी भी दी।

अपको बता दें कि अप्रैल माह में वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट्स का पता लगाया जिन्हें BA.4 और BA.5 के नाम से जाना जाता है। वहीं BA.4 और BA.5 सबवेरिएंट BA.2 की मुकाबले अधिक संक्रामक माने जा रहे हैं और ये  वैक्सीन मिली प्रतिरक्षा से बचने में भी सक्षम हैं। हालांकी BA.4 और BA.5 तुरंत जोखिम का कारण नहीं बनेंगे।

इन दो लक्षणों के दिखने पर हो जाए सावधान-

  1. सुगंध का जाना- डेल्टा संक्रमण के दौरान सुगंध का महसूस न होना एक आम लक्षण था। जिसमें लोगों की सूंघने की शक्ति कम हो जाती है या खो जाती हैं। यह कुछ समय के लिए भी हो सकता है और लंबे समय के लिए भी। प्रो.टिम स्पेक्टर के अनुसार, सुगंध का न महसूस होना एक ऐसा लक्षण है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। 
  1. टिनाइटस- टिनाइटस, जिसे कान का बजना भी कहा जाता है, जो की एक गंभीरता से लेने वाला एक और लक्षण है। यह बताता है कि शरीर का एक और हिस्सा संक्रमण से प्रभावित हो रहा है, कुछ आंतरिक, जो मस्तिष्क के अधिक करीब है। आपको बता दें कि टिनाइटस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग हो सकते हैं। कुछ में तेज़ सीटी तरह की आवाज़ सुनाई दे सकती है, तो कुछ लोगों को हल्की।

टिनाइटिस होने पर ऐसा लग सकता है-

  • गूंज
  • गर्जन
  • फुफकार
  • घंटी बजना
  • भिनभिनाहट
  • घड़ी की टिक-टिक
  • तेज़ी से धड़कने की
  • तेज़ी से किसी चीज़ के गुज़रने की

इनके दो लक्षणों के अलावा ओमिक्रॉन के दूसरे लक्षण भी हैं।

जैसे-

  • बुख़ार
  • लगातार खांसी होना
  • गले में ख़राश
  • नाक का बहना
  • सिर में दर्द
  • कमज़ोरी
  • शरीर में दर्द
  • गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल तकलीफें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *