इन इलाकों में आज बारिश की संभावना…

नई दिल्‍ली। देश के कई हिस्‍से में मानसून दस्‍तक दे चुका है। उत्तर और पश्चिम भारत में मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि, अगले एक दो दिनों में अच्छी वर्षा की संभावना है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में हल्की वर्षा का अनुमान है। जिससे उमस व गर्मी से राहत मिल सकती है।

निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, गुजरात, राजस्थान व अरब सागर में कई मौसमी सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। इनका असर मानसून पर पड़ेगा। अगले दो दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात के कुछ हिस्सों, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की स्थिति अनुकूल है। दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में 29 जून से दो जुलाई के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है। इस अवधि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात के कुछ हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार देश के कई राज्यों में मानसून पहुंच चुका है। शेष राज्यों में भी अगले कुछ दिनों में यह पहुंच जाएगा। यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जैसे राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है। वहीं, 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में 29 जून तक बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जून के बीच में बरसात होगी।

पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29 जून से एक जुलाई के बीच बारिश हो सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *