नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.122 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 22वें सप्ताह तेजी आई है। इस तेजी का कारण स्वर्ण भंडार मूल्य में होने वाली वृद्धि है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इससे पिछले सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 476.092 अरब डॉलर हो गया था। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 49 करोड़ डॉलर घटकर 441.458 अरब डॉलर रह गयीं। इस दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में लगातार दूसरे सप्ताह तेजी आई और आरक्षित स्वर्ण भंडार मूल्य 53.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 29.662 अरब डॉलर हो गया। सप्ताह के दौरान आरबीआई के सोना खरीदने से यह संभव हो पाया है। आलोच्य सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.426 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.575 अरब डॉलर रह गई।