Birthday पर शाहरुख खान ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, दिखाया ‘किंग’ की धमाकेदार झलक

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं और देश के कोने-कोने से एक्टर को बधाई मिल रही है. अपने खास दिन पर शाहरुख ने फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘किंग’ का टीजर रिलीज कर दिया है.

बता दें कि फिल्म का टीजर इतना शानदार है कि एक्टर के लुक और एक्शन से नजर हटा पाना मुश्किल हो रहा है. टीजर देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं. बर्थडे के दिन फिल्म का टीजर रिलीज करना एक्टर के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

फिल्‍म में है ये शानदार डॉयलॉग

शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का शानदार टीजर रिलीज कर दिया है. 1 मिनट 12 सेकंड के टीजर में उन्हें जबरदस्त एक्शन करते देखा गया है, और टीजर में इस्तेमाल किए गए डायलॉग किरदार की पर्सनैलिटी को और निखार रहे हैं. टीजर में ‘डर नहीं, दहशत हूं, सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम, ‘किंग” जैसे दमदार डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है.

फिल्‍म में एक्टर का भरपूर एक्शन

अपकमिंग फिल्म ‘किंग’  के टीजर में शाहरुख जेल से पूरे स्वैग के साथ बाहर निकलते भी दिख रहे हैं.  कुल मिलाकर फिल्म में एक्टर का भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए फैंस को अगले साल का इंतजार करना होगा, क्योंकि फिल्म 2026 में रिलीज होगी.  फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

हालांकि फिल्म ‘किंग’ थोड़ी-थोड़ी ‘डॉन’ फिल्म की वाइब दे रही है, जिसमें एक्टर ने डॉन बनकर पूरी दुनिया पर राज किया था लेकिन अब वो किंग बनकर छाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार और फिल्म की कहानी की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.

शाहरुख खान ने टीजर शेयर कर लिखा, “सौ देश में बदनाम, दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम ‘किंग’.  टाइटल रिवील हो गया है, यह शो का टाइम है! 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ” सोशल मीडिया पर टीजर आते ही छा गया है और फैंस एक्टर के लुक के स्क्रीनशॉट वायरल कर रहे हैं. शाहरुख खान को पहले से ही बॉलीवुड में किंग खान का टाइटल मिला है, और अब फिल्म लाकर वे इस टाइटल को यादगार बना रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *