मिर्जापुर और सोनभद्र सहित प्रदेश में 12 जगहों पर बनेंगी एटीएस की शाखाएं

सोनभद्र। प्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देवबंद समेत 12 जगहों पर एटीएस की नई इकाईयां स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 10 जिलों में जमीन का आवंटन हो गया है। जबकि दो जिलों में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। हर इकाई में डेढ़ से दो दर्जन कमांडों की तैनाती की जाएगी। उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटीएस को और मजबूत करने के लिए प्रस्ताव मांगा है। एटीएस को जल्द ही और अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा। साथ ही समुचित मानव संसाधन भी मुहैया कराया जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अवध क्षेत्र में श्रीवस्ती व बहराइच और मेरठ, अलीगढ़, ग्रेटर नोएडा (जेवर एयरपोर्ट), आजमगढ़ (निकट एयरपोर्ट), कानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र व सहारनपुर जिले के देवबंद में एटीएस का कमांडो ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित जिलों में भूमि आवंटित कर दी गई। जल्द ही भवनों के निर्माण की कार्यवाही शुरू होगी। इसके अलावा वाराणसी और झांसी में एटीएस इकाई की स्थापना के लिए जल्द भूमि आवंटन की उम्मीद है। जबकि एटीएस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच और श्रावस्ती में स्थापित एटीएस की नई फील्ड यूनिट काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *