एसएससी सीजीएल आवेदन की लास्ट डेट है नजदीक…

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी को बंद हो रही है। जो भी उम्मीदवार केंद्र सरकार के विभागों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं। वे अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकािरिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। SSC CGL भर्ती परीक्षा के माधयम से विभिन्न विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं विभागों में रेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सीबीडीटी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआईसी, प्रवर्तन निदेशालय आदि शामिल हैं और साथ ही इसमें सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक, लेखा परीक्षक, लेखाकार और अन्य पद शामिल हैं।

एसएससी वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए बेसिक कॉन्टेक्ट डिटेल्स एंटर करें। शुल्क 100 रुपये देना होगा। महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, शुल्क का भुगतान या तो ऑनलाइन या चालान के माध्यम से किया जा सकता है। इसके बाद इस पूरी प्रक्रिया के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *