तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

चंदौली। यात्रीगण ध्यान दें। आज से राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की जगह तेजस चलेगी। राजधानी को तेजस रेक के साथ चलने से यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक सितंबर से तेजस रेक से चलेगी। राजेश कुमार ने बताया कि डाउन में नई दिल्ली से दो सितंबर से नए रेक के साथ यह ट्रेन चलेगी। पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलने वाली राजधानी का परिचालन तेजस रेक के साथ होने से संरक्षा में वृद्धि होगी। इसमें ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली होगी। ऐसे में सभी प्रवेश द्वार के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी। सीसीटीवी कैमरा युक्त इस ट्रेन के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं मिलेंगी। अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश के प्रदर्शन के लिए प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं। प्रत्येक कंपार्टमेंट में डस्टबिन उपलब्ध रहेंगे। ऊपर की बर्थ पर जाने के लिए सुविधाजनक व्यवस्था की गई है। सभी यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट दिया गया है। सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं। आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *