इस माह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

आजमगढ़। लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे करीब-करीब बनकर तैयार हो गया है। इस बहुप्रतीक्षित एवं महत्वाकांक्षी परियोजना का लोकार्पण इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। यूपीडा के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी लखनऊ से निरीक्षण करते हुए आजमगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसी महीने प्रधानमंत्री के इस रोड के लोकार्पण का कार्यक्रम है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार बारिश कुछ ज्यादा हुई है। इस कारण मार्ग पर कुछ जगह पानी लग गया था, जिसको दुरुस्त कराया जा रहा है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सभी जगह बिजली के तार, लाइटें, सिग्नल लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेन मार्किंग कर ली गई है, रोड पूरा कंप्लीट है। करीब 97 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। इसके अलावा सुल्तानपुर के कूड़ेभार में एयर स्ट्रिप को लेकर एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ भी निरीक्षण किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वायु सेना के विमान उतारे जाएंगे। अवनीश अवस्थी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे मार्ग की क्वालिटी अच्छी है और इस पर 160 से 170 किमी/प्रतिघंटा की स्पीड से वाहन को चलाया जा सकता है। हालांकि 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से ही नियम निर्धारित है। इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मुख्यमंत्री का प्रस्ताव है, जिस पर कार्य हो रहा है। जगह चिन्हित की जा रही है कि कहां-कहां पर इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा। क्योंकि इसी से पूर्वांचल के विकास का मार्ग निर्धारित होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्विस लेन, ट्वायलेट ब्लॉक के कार्य को छह अक्टूबर तक पूर्ण करें। जिलाधिकारी को पेट्रोल पंप का तत्काल लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पौधरोपण तथा टोल प्लाजा के सभी कार्यां को सितंबर माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण करें। इस मौके पर डीएम राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्विस लेन, टॉयलेट ब्लॉक के कार्य को छह अक्टूबर तक पूर्ण करें। जिलाधिकारी को पेट्रोल पंप का तत्काल लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पौधरोपण तथा टोल प्लाजा के सभी कार्यां को सितंबर माह के अंत तक हर हाल में पूर्ण करें। इस मौके पर डीएम राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, यूपीडा के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू करवाया था। इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 340.824 किमी है और इसे भविष्य में आठ लेन का किया जा सकता है। इस परियोजना से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *