ले रहें है स्मार्टफोन, तो ये हो सकता है अच्‍छा विकल्‍प…

टेक्नोलॉजी। भारत में स्नैपड्रैगन (snapdragon) 8 जेन 1 चिपसेट पेश करने वाला OnePlus का पहला स्मार्टफोन जल्‍द ही लांच होने वाला है। कम्‍पनी ने इसी चिपसेट के साथ OnePlus 10 Pro को लांच किया है जो Android 12 और ColorOS 12 पर चलता है। 12 GB LPDDR5 रैम (RAM) के साथ OnePlus 10 Pro एक 5G  स्मार्टफोन है। चलिए अब बात करते है इस फोन से जुड़े कुछ कमाल के फिर्चस की…

1 बैटरी (Battery)  OnePlus 10 Pro में 5,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जर के साथ आता है।

2 कैमर (camera) – OnePlus 10 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा (triple camera) दि‍या गया है जिनमें 48MP का प्राइमरी (primary) Sony लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर (ultra wide) और 8MP का मैक्रो शूटर (macro shooter) है। वहीं 32MP का एक सेल्फी कैमरा है। OnePlus 10 Pro हैसलब्लैड ब्रांडिंग के साथ भी आता है।

3 डिसप्‍ले (display) – OnePlus 10 Pro में 6.7 इंच का AMOLED पंच होल डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

4 कीमत और उपलब्धता (price and availability) – OnePlus 10 Pro दो वैरिएंट में आता है जिसमें 8GB/128GB वैरिएंट जिसकी कीमत 66,999 रखी गई है। वहीं दुसरा वैरिएंट 12GB/256GB जिसकी कीमत 71,999 रुपये होगी। फोन की पहली सेल अमेज़न इंडिया पर 5 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *